In the case of Sushant Singh Rajput, Rhea Chakraborty reached the Enforcement Directorate office to record her statement with her brother Shouvik Chakraborty. There are reports that Rhea is not cooperating in the investigation. She is not answering the ED questions correctly and says that she does not remember the details. Rhea has been asked to show 5-year income tax return. Rhea to CA and Sushant's former manager Shruti Modi were also present in the ED office. Riya's brother was also questioned. And big news of the day.
सुशांत सिंह राजपूत के मामले में रिया चक्रर्ती अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ बयान दर्ज कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस पहुंची थी. ऐसी खबर आ रही है कि रिया जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं। वो ईडी के सवालों के सही जवाब नही दे रही हैं और उनका कहना है कि उन्हें डिटेल्स याद नही हैं। रिया से 5 साल का इनकम टैक्स रिटर्न दिखाने को कहा गया है. रिया से सीए और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी भी ईडी ऑफिस में मौजूद रही. वहीं रिया के भाई से भी पूछताछ हुई. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #SushantSuicideCase #OneindiaHindi